हरदोई: हरदोई के थाना टड़ियावां के खजुआ गांव के पास एक गाड़ी असंतुलन हो गई और सामने की खाई में जा गिरी। इस कार पूरी एक फ़ैमिली बैठी हुई थी। जिसमे परिवार के पांच लोग घायल हो गए। वही यह हादसा देख वहाँ पर मौजूद लोगो ने घायल हुए लोगो को खाई से निकाला और उन्हें पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहाँ पर डॉक्टरों के द्वारा उन घायल हुए लोगो का इलाज चल रहा है।
इस बाद की जानकारी वहाँ पर मौजूद लोगो ने दी। जहाँ बताया जा रहा है कि, हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के रहने वाले 5 लोग अपने कार्य से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हरदोई-सीतापुर (Hardoi-Sitapur) मार्ग पर ग्राम खजुआ के पास खाई में गिर गई। वहाँ पर मौजूद ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।