हरदोई: दुल्हन बनी दो सगी बहनें सुहागरात में ज्‍वैलरी और नकदी लूटकर फरार

0
62

उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल में दो सगी बहनों ने दो सगे भाइयों से शादी करने के बाद दूसरे दिन ससुरालियों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया और फिर नकदी व जेवर तथा मोबाइल लेकर फरार हो गईं। पीड़ित थाने पर जाकर दोनों दुल्हनों व शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।

हरदोई (Hardoi) के सीतापुर ज़िले के ज़ालिम नगर थाना तम्बौर के राजकुमार ने वहीं की पूजा और आरती की शादी टड़ियावां थाने के भड़ायल निवासी नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप के साथ कराई थी। शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई।

प्रदीप और कुलदीप ने अग्नि के सात फेरे लेते हुए पूजा और आरती को अपनी अर्धांगिनी मान लिया। उसके बाद दोनों दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची। जैसा कि बताया गया है कि उन्ही दोनों ने अपने हाथों से खीर बनाई और ससुराल वालों के सामने परोसी। सभी ने दुल्हन के हाथ की खीर बड़े शौक से खायी। खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए।

उसी बीच पूजा और आरती सोने की झुमकी, पायल, बिछुआ और बाकी माल-ज़ेवर समेट कर वहां से फरार हो गई। प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शादी कराने के लिए राजकुमार ने उससे 80 हज़ार रुपये लिए थे। प्रदीप ने राजकुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस तरह का मामला लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।