उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) में आज एक भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी वही दो के घायल होने की सूचना है। हरदोई जिले के कछौना मार्ग के फौजी ढाबा के पास एक ट्रक व डंपर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर हरदोई कछौना कोतवाली पुलिस पहुंची और पुलिस की मदद से मृतकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकाल कर पंचनामा के लिए भेजा गया।
हरदोई जनपद (Hardoi) के फौजी ढाबा के पास उस समय चीख पुकार मच गई, जब ट्रक व डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। आपको बता दे की हरदोई व लखनऊ मार्ग पर आमने-सामने ट्रक वार्ड नंबर की आमने-सामने टक्कर हुई थी जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पूरे प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए हरदोई पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिवार को सूचना देकर पोस्टमार्टम कर अग्रिम विधि कार्रवाई की गयी।