हरदोई (Hardoi) जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने 1962 के युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहिद रणवीर सिंह के परिजनों से मुलाकात की। उनके पुत्र व परिवार के लोगों से मिलकर जिलाधिकारी हरदोई (Hardoi) मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सम्मानित किया। शहिद के दरवाजे से कलश में मिट्टी भर के व उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित करने का कार्य जिला प्रशासन की तरफ से किया गया।

आपको बता दें कि जनपद में शासन के निर्देश के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत मिट्टी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ग्राम सभा ततत्योरा पहुंचे हुए थे जहां पर अमर शहीद रणवीर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनके परिजनों को मिलकर जिलाधिकारी के द्वारा उनको सम्मानित किया गया। ग्राम सभा में बड़ी संख्या के तहत ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि शहिद के परिजनों से मिलकर उनको सम्मानित करने का कार्य किया गया। साथ ही मौजूद लोगों को प्रेरित किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आप सभी लोग अपने देश को शिखर तक पहुंचाने का कार्य करें।