Hardoi: जिनके हाथो में कॉपी -किताब होनी चाहिए, उनके हाथो में है फावड़ा

हरदोई के कोरोकला ग्राम सभा में नाबालिक बच्चे नालियों की सफाई करते नज़र आये।

0
47

हरदोई जनपद की कोरोंकला ग्राम सभा में नाबालिक बच्चों के द्वारा नालियों को साफ करने का एक मामला सामने आया है। कोरोकला ग्राम सभा में नौनिहाल बच्चे फावड़ा लेकर गांव की सफाई कर रहे थे। दरअसल, इस ग्राम सभा में समय से सफाई कर्मी नहीं जा रहे पिछले एक वर्षों से इस गांव में सफाई कर्मी नहीं गए। जिस कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की लेकिन शिकायत के बावजूद भी जब गांव में सफाई कर्मी समय से नहीं पहुंचे तो मजबूर होकर नाबालिक बच्चों ने फावड़ा लिया और गांव की नालियों को साफ करना प्रारंभ कर दिया।

सर्व शिक्षा अभियान को लेकर जिला प्रशासन को सरकार की तरफ से तमाम निर्देश जारी किए गए, लेकिन हरदोई जनपद की कोरोकला ग्राम सभा में सफाई कर्मी जब नहीं गए तो नाबालिक बच्चे जिनके हाथ में कॉपी – किताब होनी चाहिए। वही बच्चे फावड़ा लेकर गांव की नालियों को साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।