Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद की पचदेवरा कोतवाली क्षेत्र से एक खबर सामने आई है। जहाँ पर होली के त्यौहार पर घर के बाहर खेल रही मासूम को परिवार के चाचा ने ही उसको हवस का शिकार बना डाला। उसके बाद मासूम बच्ची को उसके चाचा ने घर के सामने ही अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। अस्पताल ले जाते समय मासूम ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और हरदोई (Hardoi) ले जाते समय आरोपी ने पुलिस की राइफल छीनकर हमला करने का प्रयास किया पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी थी।
हरदोई (Hardoi) जनपद के पचदेवरा पाली मार्ग के अनंगपुर चौराहे पर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और आरोपी को फांसी की सजा व घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को मिली राजेश द्विवेदी के साथ घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद हो गया।
आपको बता दें कि, कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी ग्रामीणों ने अभी तक जाम को नहीं खोला हुआ है और आरोपी को फांसी की मांग को लेकर अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मासूम बेटी छाया को इंसाफ की गुहार लगाते हुए ग्रामीण कई घंटों से पाली पचदेवरा मार्ग जाम किए हुए हैं।