हरदोई: प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

0
81
Hardoi

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक युवक की शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदौली निवासी अनूप कुमार पुत्र सतीश चंद्र के रूप में पहचान हुई है, वही मृतक युवती की पहचान बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रूचि के रूप में हुई है। युवक नोएडा की हल्दीराम फैक्ट्री में काम करता था।

आपको बता दें कि लोगों द्वारा शादी में अड़चनें पड़ने पर आत्महत्या करने की आशंका जतायी जा रही है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसपी राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस दोहरे आत्महत्या से आस पास के लोग सदमे में है।