हरदोई (Hardoi) में बीते दिनों बारिश व ओलावृष्टि से आई प्राकृतिक आपदा में किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। योगी सरकार के निर्देश पर किसानों की फसल को हुए नुकसान का आंकलन कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी तहसीलों को आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि, हरदोई (Hardoi) में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से आई प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिस पर किसानों ने जिला प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की थी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए थे कि, प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
इसी को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि, किसानों की फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए सभी तहसीलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
Comments are closed.