Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद (Hardoi) में शासन के मनसाअनुरूप मुख्य विकास अधिकारी लगातार क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण करती हुई नजर आ रही है। औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव को जमकर फटकार लगाई, साथ ही कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही आरसी सेंटर बावन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी को देखकर सचिव सुनील यादव को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कारण बताओं नोटिस भी जारी कर दिया है। खाद की पेकटिंग कराकर उसकी विक्रय के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि हो सके इसके लिऐ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केंद्र पर कूड़ा निस्तारण की स्थिति का अवलोकन किया गया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के निर्देश जारी किए हुए हैं। बावन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर सीडीओ ने स्कूल परिसर के अंदर साफ-सफाई, रसोई, बच्चों की बैठने की व्यवस्था, पढ़ाई इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया हुआ है।