Hardoi: वेतन रुकने से कटोरा लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मी

हरदोई के लापरवाह 600 सफाई कर्मियों का वेतन रोका गया। वेतन रुकने के बाद बौखलाए सफाई कर्मी।

0
70

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में समय से ड्यूटी न करने वाले सफाई कर्मियों का जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने 600 सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया। जिसके बाद सफाई कर्मचारी जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कलेक्टर परिसर में कटोरा लेकर धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगा दिया।

लापरवाही बिल्कुल स्वीकार नहीं: विनय कुमार सिंह

फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर विनय कुमार सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की लापरवाही बिल्कुल स्वीकार नहीं जो सफाई कर्मचारी गांव पर सफाई के लिए समय से नहीं पहुंचते हैं। साथ ही जो कर्मचारी ठेके पर गांव – गांव में सफाई करवा रहे हैं।

उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अभी तो सिर्फ वेतन रोका गया अगर इसी तरीके से जनपद में गांव स्तर से सफाई को लेकर शिकायतें मिलती रहेगी तो अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

वेतन रुकने से बौखलाए सफाई कर्मी

आपको बता दें कि, हरदोई जनपद में विभिन्न ऐसी ग्राम सभाएं हैं। जहां सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद भी गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। ग्रामीण स्वयं गंदगी साफ करने को मजबूर हैं यह सफाई कर्मी गांव स्तर पर समय से सफाई करने नहीं जाते लगातार ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से सफाई को लेकर शिकायतें की जा रही थी।

जिसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने हरदोई जनपद के 600 सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया वेतन रुकने के बाद हरदोई के सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारी कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए।