हरदोई को प्राप्त हुए 6662 करोड़ के प्रस्ताव

181 निवेशकों ने प्रस्ताव दाखिल किए, जनपद में 900 एकड़ भूमि उद्योग की स्थापना हेतु की गई चिन्हित

0
43

हरदोई: Hardoi जनपद में रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा प्रेमवती व विधायक श्याम प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जनपद में उद्योग स्थापित होने से युवाओं को काफी रोजगार मिलेगा। इससे जनपद व प्रदेश का आर्थिक विकास भी होगा।

क लाख 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर 181 निवेशकों ने अपने प्रस्ताव दाखिल किए। हरदोई (Hardoi ) जनपद को 6662 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए। हरदोई (Hardoi ) जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शासन व प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रहा है। आपको बता दें कि उद्योग की स्थापना के लिए जनपद में 900 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। उद्योग की स्थापना हो जाने के पश्चात लगभग एक लाख 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

लखनऊ से प्रसारित प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए भव्य यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम उद्घाटन एवं संबोधन का सीधा प्रसारण विधायक ब्लाक प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने देखा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष ,विधायक तथा अधिकारी मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश में टॉप टेन स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ₹5000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।