Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अवैध धंधों से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क करने का काम कर रही है। जहाँ जिले में लगातार गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों पर या तो बुलडोजर चलाया जा रहा है या फिर उनकी कुर्की की जा रही है। ऐसे ही एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी की कुर्की की कार्यवाही पुलिस ने की है।
इस दौरान जहाँ कुर्की हुई है वहाँ गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। दरअसल, थाना टड़ियावां के ग्राम साखिन निवासी तथा मुनीर शातिर अपराधी हैं। इस पर हत्या, गैंगरेप तथा अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और कई आपराधिक इतिहास रहा है। इसके द्वारा अपराधिक गतिविधियों से तमाम संपत्तियां अर्जित की गई हैं। इसी के चलते जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत छोटे गाजी का हरदोई के मोहलिया शिवपाल स्थित अर्ध निर्मित मकान व मुनीर का टड़ियावां स्थित प्लाट जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए है कुर्क कर लिया गया है।