हरदोई: महिला को को घसीटने वाली पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने का मामला

0
20

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक मानसिक विक्षिप्त महिला को महिला पुलिसकर्मी व पीआरडी महिलाकर्मी के द्वारा घसीटने का वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के लिये बता दे कि पुलिक अधीक्षक से मिलने जा रही थी। वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने एक महिला पुलिसकर्मी व 2 पीआरडी महिला कर्मियों पर कार्रवाई की। महिला पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है वहीं दोनों पीआरडी महिला कर्मियों के खिलाफ सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है।

आपको बता दे कि बीते दिनों हरदोई जनपद (Hardoi) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हरदोई पुलिस की बर्बरता की तस्वीर उजागर हुए थी, जिसके बाद उस वीडियो को स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला पुलिसकर्मी पीआरडी दो महिला कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।