हरदोई पुलिस, एसओजी व सर्विलांस पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0
44

Hardoi: हरदोई जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान ही हरदोई पुलिस (Hardoi police) व सर्विलांस टीम को एक सूचना मिली थी कि दो शातिर अभियुक्त के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है, जिसको लेकर पुलिस टीम व एसओजी टीम सक्रिय हुई। वाबन कस्बे की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में 1 किलो 16 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। हरदोई कोतवाली पुलिस के द्वारा अग्रिम विधि कार्रवाई करके पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजने का कार्य किया गया है।

हरदोई जनपद की पाली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत के रहने वाले सुनील कुमार व तेजराम को हरदोई पुलिस (Hardoi police) के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर आरोप है कि उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। हरदोई पुलिस (Hardoi police) के द्वारा जब इन अभियुक्तों को पकड़ा गया और उनकी बोलोरो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनके पास से 1 किलो 16 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके अग्रिम विधि कार्रवाई की हुई है