उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi) जनपद में सीएम का एंटी भू माफिया नियम बिल्कुल सक्रिय दिखाई दे रहा है। हरदोई जनपद की गोंडाराव ग्राम सभा में भूमाफियाओं के द्वारा भूमि पर एक तरीके से कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत हरदोई यूपी जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला से की गई थी। स्वाति शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोंडा राव ग्राम सभा में पहुंचकर भू माफियाओं से भूमि का कब्जा मुक्त करवाया हुआ है। हरदोई (Hardoi) जिला प्रशासन सीएम योगी के निर्देशों पर बिल्कुल खराब उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा भू माफिया के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है।
उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गोंडा राव ग्राम सभा में दबंग भू माफिया के द्वारा जमीन को कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से किसान नेताओं के द्वारा की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भू माफियाओं के खिलाफ कठोरता कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का कार्य किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भूमि कब्जा संबंधित अन्य जो भी मामले होंगे, उन पर शासन के मंशा अनुरूप इसी तरीके से कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा