Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर कोतवाली पुलिस एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध असलहा बनाने वाले दो अभियुक्तों को हरदोई पुलिस ने 10 अवैध देसी तमंचा व उपकरणों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर हरदोई जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रही है।
जनपद में लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हरदोई के बिलग्राम मार्ग पर कसरावा मोड के निकट संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग पुलिस के द्वारा की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि कसरावा जाने वाले मार्ग के निकट आम के बाग के किनारे बनी झोपड़ी में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं।
इस सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से 10 देसी तमंचा बाद दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।