हरदोई पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भडाफोड़

मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

0
13

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जहाँ गिरफ्तार किए गए युवक के पास से अर्ध निर्मित शस्त्र व शस्त्र के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हुए हैं।

पकड़े गए युवक पर पहले से ही लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत थे। हरदोई की अरवल कोतवाली पुलिस को सफलता मिली हुई है। हरदोई की अरवल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हुआ है। पुलिस ने मौके पर से पांच तमंचे एक बंदूक 12 जिंदाबाद एक खोखा कारतूस के साथ भारी अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हुए हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाला युवक ब्रिज किशोर जो कि कढिलेपुरवा का रहने वाला है। जिसके द्वारा आसपास के जनपदों में तमंचा बनाकर बेचकर धन अर्जित करके अपना जीवन यापन कर रहा था।

हरदोई पुलिस अधीक्षक के केशव चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर अरवल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके द्वारा खेत में अवैध तरीके से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार करके अग्रिम विधि कार्रवाई की हुई है।