हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल

0
57
chain snatching

हरदोई: हरदोई (Hardoi) के कोतवाली शहर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी बैंक कैशियर वेद प्रकाश पाण्डेय की पत्नी से विगत माह चेन स्नेचिंग (chain snatching) की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार

इसी क्रम में पुलिस ने कानपुर देहात निवासी अभियुक्त राहुल को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसने बताया कि उसका एक साथी आयुष लूटी हुई चैन (chain snatching) लेने के लिए हरदोई आ रहा है। सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान आयुष की जगह पर चैन लेने आए उसके एक अन्य साथी कानपुर नगर के रहने वाले शातिर अपराधी अकील से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

पुलिस आरोपी को ले कर हरदोई (Hardoi) के मेडिकल कॉलेज पहुँची। एसपी राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के विरुद्ध कानपुर लखनऊ उन्नाव समेत कई जिलों में हत्या सहित पाँच मुकदमे दर्ज हैं। वही मुठभेड़ में घायल अकील के विरुद्ध भी कई जिलों में कुल 33 मामले दर्ज हैं।