Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) में एक गैराज संचालक के अपहरण की सूचना से क्षेत्र में में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गैरेज संचालक को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हरदोई नगर के क्षेत्राधिकारी
आपको बता दे कि पूरा मामला हरदोई (Hardoi) के थाना कोतवाली शहर का बताया जा रहा है। हरदोई नगर के क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला आपसी मारपीट से जुड़ा हुआ है। गैरेज में गाड़ी बनवाने के बाद गाड़ी खराब होने व रुपए के लेन-देन को लेकर गाड़ी मालिक व गैरेज संचालक के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद आरोपियों ने गैराज संचालक के अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।