Hardoi: खबर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से है। हरदोई जिले (Hardoi) के मदारपुर मे भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर में रहने वाला 54 वर्षीय गंगाराम अविवाहित था। जानकारों का कहना है कि वह अपने हिस्से के खेत को बेचकर रुपए किसी महिला पर लुटा रहा था। गंगाराम का भतीजा पवन उसे ऐसा करने से मना करता था और खेत बिक्री से मिले हुए रुपए मांग रहा था। जिसे गंगाराम ने पवन को देने से मना कर दिया। इसी बात की खुन्नस के चलते भतीजे पवन ने उसे बहाने से घर बुलाया और शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।