Uttar Pradesh: हरदोई नगर पालिका (Hardoi Municipality) के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना चकनाचूर करने का कार्य किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छ भारत के लिए भारतवासियों से अपील की थी, लेकिन पीएम के द्वारा अपील करने के बावजूद भी हरदोई शहर नगर पालिका (Hardoi Municipality) क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा दुकानों के सामने कूड़ा डलवा दिया जाता है, जिससे उनका काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हरदोई शहर में विभिन्न जगहों पर कूड़ा घर होने के बावजूद भी सड़क पर विभिन्न जगहों पर कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसके चलते आम जनमानस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जबकि लाखों रुपए का बजट हरदोई शहर नगर पालिका के द्वारा कूड़ा उठाने को लेकर खर्च किया जा चुका है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शहर में विभिन्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
हरदोई शहर नगर पालिका (Hardoi Municipality) सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छता अभियान चलाती हुई दिखाई दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का सपना हरदोई नगर पालिका सिर्फ कागजों पर ही साकार कर रही है। सफाई स्वच्छता अभियान को लेकर जब हमने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने संपर्क करना भी उचित नहीं समझा और मीटिंग में हूं यह कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया।
हरदोई में पीएम के निर्देश व यूपी के सीएम के निर्देश सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सरकार स्वच्छता मिशन को लेकर तमाम फरमान जारी करते है, लेकिन हरदोई में वह फरमान सिर्फ फरमान बनकर रह जाते हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय शहर वासियों को भरना पड़ रहा है।