उत्तर प्रदेश: देश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ आये दिन कही ना कही से अपराध होने की खबर सामने आती रहती है। जिसे जानने के बाद लोगो के दिल दहल जाते है। वही उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगातार महिलाओं व लड़कियों के साथ मारपीट व छेड़छाड़ जैसी वारदातें सामने आती रहती है। जिस पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके से आया है। जहां एक नाबालिग बेटी और माँ ने आरोपी दबंगों पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके लिए पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय के लिए उनका दरवाजा खटखटाया है।
दबंगों ने दोनों माँ बेटी की पिटाई कर निकाला घर से
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार महिला अपराध को लेकर दिन प्रतिदिन प्रयासरत है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महिला लड़कियों के साथ घटने वाली वारदातों में सख्त कदम उठाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। लेकिन ये घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। दबंगों ने कोतवाली शहर इलाके में एक नाबालिग गरीब बेटी और उसकी मां के साथ सरेआम मारपीट करके उसके घर पर कब्जा कर लिया हैं और दोनों मां बेटी को घर से बेघर कर दिया है।
पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता पहुंची मुख्यमंत्री के द्वार
पीड़िता हरदोई पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। अपनी मासूम बेटी के साथ पीड़िता न्याय के लिए लगातार सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला है। आपको बता दें कि, डीएम व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बावजूद भी अभी तक मासूम बेटी व उसकी माँ को न्याय नहीं मिला। जिसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाने के बावजूद क्या हरदोई जनपद के अधिकारियों के द्वारा दबंगों पर कोई कार्रवाई की जाएगी या उनको इसी तरीके से संरक्षण दिया जाएगा।