Hardoi: जनपद में सैकड़ो की संख्या में अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। जनपद में बिना लाइसेंस के पटाखा कारखाने लगाकर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला हरदोई (Hardoi) की टांडियावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिहानी कस्बे की बड़ी बाजार का है जहां पर तोहिद के घर में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, जिसमें विस्फोट होने से एक की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बड़ी बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर हरदोई पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। हरदोई पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच करके पटाखा फैक्ट्री संचालन करने वाले तोहिद के खिलाफ अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि जनपद में सैकड़ो की संख्या में अभी भी अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। हरदोई (Hardoi) जिला प्रशासन महज़ खानापूर्त के तहत कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं हादसा होने के बाद ही जिला प्रशासन कार्रवाई करने का आश्वासन तो देता है लेकिन उसके बावजूद भी विभिन्न ऐसी जगह है जहां पर अवैध तरीके से पटाखे की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है और उसमें पटाखा बनाने का कार्य किया जा रहा है। दीपावली त्यौहार के मद्दे नजर रखते हुए जनपद में जगह-जगह पर अभी तरीके से पटाखा फैक्ट्री लगी हुई है जिसके तहत वहां पर आतिशबाजी बनाने का कार्य किया जा रहा है।