हरदोई: जर्जर लाइन की चपेट में आकर कावड़िया की हुई मौत

1
15

हरदोई (Hardoi) जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक कावड़िया को अपनी जान देकर भरना पड़ा। आपको बता दें कि कावड़ यात्रा में जा रहे कावड़िया ट्राली के ऊपर डीजे साउंड को लेकर बैठा हुआ था। उसी बीच जर्जर तार की चपेट में आकर कावड़िया के करंट लगा और अस्पताल ले जाते समय कावड़िया की मौत हो गई।

क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग से जर्जर तारों को लेकर पहले भी शिकायत की हुई थी। शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग ने जर्जर तारों को सही कराना उचित नहीं समझा और जिसका खामियाजा एक कावड़िया को अपनी जान देकर भरना पड़ा।

हरदोई (Hardoi) जनपद में विद्युत लाइन सही कराने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों रुपए का बजट दिया। बजट आने के बावजूद भी हरदोई जनपद में विभिन्न जगहों पर आज भी जर्जर लाइन के सहारे विद्युत विभाग चलता हुआ दिखाई दे रहा है। सिर्फ कागजों पर ही विद्युत विभाग ने जर्जर लाइनों को सही करवा दिया और लाखों रुपए के सरकारी धन का गबन कर लिया।

हरदोई (Hardoi) जनपद के मल्लावां थाना अंतर्गत ग्राम अकबरपुर निवासी अमित कुमार पुत्र कन्हैयालाल उम्र लगभग 22 वर्ष अपने गांव से कांवर यात्रा में जा रहा था। युवक ट्राली के ऊपर साउंड पकड़े बैठा था। वहीं पास से निकली 11000 के तार से साउंड का पाइप छू जाने से युवक को करंट लग गया। बदहवास परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा कांवरिया रामनारायण पुत्र रामचंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी अकबरपुर भी झुलस गया। वह भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है।

Comments are closed.