हरदोई जनपद (Hardoi) में सर्व शिक्षा अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। आपको बता दें कि नगरी संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदेवगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्रों के द्वारा सड़क से भरा हुआ गैस सिलेंडर स्कूल परिसर के अंदर ले जाया जा रहा है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि छात्रों के द्वारा गैस सिलेंडर की गाड़ी के पास से भरा हुआ गैस सिलेंडर उठाकर उसको स्कूल परिसर के अंदर ले जाया जा रहा हैं। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं जबकि यह वीडियो हरदोई की सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा है।
यूपी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार के नियम लागू किया जा रहे हैं। उन नियमों के तहत उत्तर प्रदेश की शिक्षा को उत्तम बनाने के अथक प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन हरदोई जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के सपनों को चकनाचूर करने का कार्य किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें छात्रों के द्वारा भरा हुआ गैस सिलेंडर सड़क पर खड़ी गैस सिलेंडर की गाड़ी से सिलेंडर उठाकर स्कूल परिसर के अंदर बच्चे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन हरदोई का बेसिक शिक्षा विभाग सिर्फ जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन ही देता हुआ दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे कि नगरीय शिक्षा अधिकारी छोटेलाल ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है जबकि वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूली छात्रों के द्वारा गैस सिलेंडर भारी गाड़ी के पास से भरा हुआ सिलेंडर उठाकर स्कूल परिसर के अंदर छात्र ले जाते हुऐ दिखाई दे रहे हैं। हरदोई जनपद (Hardoi) में बेसिक शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही दिखायी दे रही है।