Hardoi: 100 वर्ष पुराने पारंपरिक होलिका दहन स्थल बदले जाने से ग्रामीणों में रोष

ग्राम प्रधान पर पुराने होलिका दहन स्थल की भूमि को कब्जा करने की नियत से होलिका दहन स्थल बदलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।

0
124

UP: हरदोई (Hardoi) जनपद के कल्लूपुरवा ग्राम सभा में सौ वर्ष पुराने धार्मिक स्थल होलिका दहन का प्रधान के द्वारा परिवर्तित करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्रामीण 15 दिनों से लगातार हरदोई के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे है। उप जिलाधिकारी ने हरदोई (Hardoi) पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हुए थे। उप जिलाधिकारी के निर्देशों की भी जमकर धज्जियां हरदोई पुलिस के द्वारा उड़ाई गई।

कल्लू पुरवा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने आज हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से शिकायत की हुई है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि, अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा अब देखने वाली बात यह होगी कि 100 वर्ष पुराने धार्मिक स्थल को ग्राम प्रधान ने जो परिवर्तित किया था क्या उस पर ग्राम प्रधान पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई होगी या मामला यूं ही रफा-दफा कर दिया जाएगा।

वही, ग्रामीणों का कहना है कि उप जिलाधिकारी हरदोई व हरदोई पुलिस किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हम कई दिनों से लगातार चक्कर लगा रहे उसके बावजूद भी हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। कारवाई ना करने के कारण दोनों पक्षों के बीच काफी मनमुटाव हो चुका है। किसी भी समय दोनों पक्षों में झगड़ा होने की भी संभावना जताई जा रही है।