हरदोई: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या

1
37
Hardoi

हरदोई (Hardoi) के करवा में प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पूर्व प्रधान की हत्या की गई थी। मामले में 2 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व इनके एक साथी की तलाश की जा रही है।

हरदोई (Hardoi) के मल्लावां थाना क्षेत्र के करवा में बीते 27 मई की रात को पूर्व प्रधान रामासरे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिव सिंह का दूसरे अभियुक्त विपिन शुक्ला की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका मृतक पूर्व प्रधान रामासरे विरोध करता था। इसीलिए इस हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं इनके 1 साथी की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.