Hardoi: हरदोई पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी हुई है। आपको बता दें कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच शातिर अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त अभियुक्त मादक पदार्थ तस्कर गिरोह से संबंधित है। शातिर अभियुक्त के पास से 415 ग्राम चरस, 460 ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। नारियाखेड़ा लखनऊ बॉर्डर पर चेकिंग हो रही थी।इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल पर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई तो इन पांच लोगों ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है।
हरदोई (Hardoi) पुलिस ने गिरफ्तार करके पांचो आयुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधि कार्रवाई शुरू की है। पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि इनके द्वारा मेरठ व बागपत से माल लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर बेचने का कार्य किया जा रहा था। एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पांचो अभियुक्त पकड़े गए हैं। उनके आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी ली जा रही है और पुलिस अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है।