हरदोई: बरसात से किसान हुए परेशान, डीएम ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

0
34

Uttar Pradesh: हरदोई जनपद (Hardoi) में बीते दो दिनों में ओलावृष्टि व बरसात के कारण किसानों की खड़ी फसल में भारी नुकसान हुआ है। किसानो की फसल नुकसान होने के कारण किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं खेत में खड़ी फसल बर्बाद होते हुए देखकर किसान फूट-फूट कर रोने लगे। आप भी अन्नदाता की चीख सुनिएगा और उसके दर्द को भी समझने की कोशिश करिएगा कि किस तरीके से चीख चीख कर किसान कहता है कि आखिर अब हम अपने परिवार का पालन पोषण किस तरीके से करेंगे। हे प्रभु आपने किस तरीके से हमको मुसीबत में डाल दिया है।

हरदोई (Hardoi) जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के समस्त एसडीएम, तहसीलदार व लेखपालों को बारिश से हुए नुकसान को लेकर निर्देश जारी किए हुऐ हैं। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संबंधित निर्देश का पालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। जनपद में बीते दो दिनों से ओलावृष्टि व बरसात से किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ है।

किसानो की फसल का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है। उस निर्देश का पूरी तरीके से पालन करने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरदोई जनपद (Hardoi) के समस्त एसडीएम, लेखपाल व तहसीलदारों को निर्देश जारी किया हुआ है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में पहुंचकर समस्त किसानो की फसल का सर्वे किया जाए। सर्वे के उपरांत किसानो की जो फसल नष्ट हुई है, उसका सही मुआवजा किसानों तक पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी मंगलप्रसाद सिंह ने बताया कि सर्वे के दौरान अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।