Hardoi: पूर्व सैनिकों ने धरना प्रदर्शन कर SDM के स्थांतरण की मांग की

सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के स्थांतरण व होमगार्ड की बर्खास्तगी की मांग की है।

0
102

हरदोई (Hardoi) जिले के तहसील सदर में एसडीएम से मिलने के दौरान पूर्व सैनिक व होमगार्ड के बीच विवाद होने पर तहसील से लेकर कोतवाली में हंगामा हो गया। जहाँ पूर्व सैनिकों ने एसडीएम व पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पूर्व सैनिको ने प्रदर्शन करने का घोषणा किया था।

अब इसी बीच सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के स्थांतरण व होमगार्ड की बर्खास्तगी की मांग की है। वही मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी।

पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि, वह मंगलवार को फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष उमेश यादव के साथ एसडीएम सदर से पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह सोमवंशी के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के संबंध में मिलने गया था।

वहां पर एसडीएम कक्ष के बाहर मौजूद होमगार्ड प्रमोद कुमार उनके साथ कोषाध्यक्ष उमेश यादव के साथ दुर्व्यव्यव्हार करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने एसडीएम को बताया और एसडीएम ने बाहर आकर उन लोगों को कोतवाली भिजवाया था। वही इन सबके बाद आज यानि बुधवार को पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के स्थांतरण व होमगार्ड की बर्खास्तगी की मांग की है।