हरदोई: बेटे के रोने से आग-बबूला हुए पिता ने डंडा मार कर बेटे को उतारा मौत के घाट

0
20

Hardoi:दोई में 7 वर्षीय बेटे के रोने की बात से आग-बबूला हुए पिता ने अपने इकलौते बेटे को इतनी बेरहमी से डंडा मारा कि उसकी मौत हो गई। बेटे का कसूर बस इतना था कि वह सुबह सो कर उठने के बाद अपनी दादी के पास जाने की बात कह कर रो रहा था।

हरदोई (Hardoi) के बघौली थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी योगेन्द्र पुत्र विश्राम राजमिस्त्री है। उसके दो बेटियां चांदनी और सुधा हैं। 7 साल का इकलौता बेटा अनुराग रविवार की रात को अपने चचेरे भाई सचिन के पास सो गया। सोमवार सुबह वह नींद से जागा और दादी के पास जाने की ज़िद करते हुए रोने लगा।

अनुराग के रोने की आवाज़ सुन कर योगेंद्र इतना आग-बबूला हो गया कि उसने रो रहे अनुराग को इतनी बेरहमी से डंडा मार दिया कि वह ज़मीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन घर वाले उसे उठा कर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंचे हरदोई (Hardoi) पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने परिवारीजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं योगेन्द्र के पिता विश्राम ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है तथा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।