हरदोई जिला अधिकारी ने कान्ह गौशाला का किया निरीक्षण

हरदोई जनपद की कान्हा गौशाला का उप जिला अधिकारी दिव्या मिश्रा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

1
62

UP: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद की कान्हा गौशाला का उप जिला अधिकारी दिव्या मिश्रा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि, समस्त गोवंश को हरे चारे की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने दिशा निर्देश दिए हैं कि, जो गोबर गैस प्लांट गौशाला के अंदर लगा हुआ है। उसको जल्द से जल्द सुचारु रुप से चालू कराने का कार्य किया जाए। फिलहाल आपको बता दें कि, उप जिलाधिकारी संडीला दिव्या मिश्रा इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने में जुटी हुई है।

समय-समय पर उनके द्वारा सरकारी योजनाओं का भी इसी प्रकार से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया और साथ ही वहां पर जो खामियां थी उसको देखते हुए नाराजगी जताई तथा संबंधित स्टाफ को दिशानिर्देश दिए गए। जिलाधिकारी दिव्या मिश्रा कान्हा गौशाला पहुंची और उन्होंने गौशाला के अंदर गोवंश की खान-पान की व्यवस्था को परखा। फिलहाल उनके द्वारा गौशाला के अंदर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। वही सरकार की जो भी योजनाएँ गोवंश के लिए चलाई गई है उनको पूरी तरीके से जमीनी स्तर तक जनपद में पहुंचाया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, कोई भी कर्मचारी लापरवाही करे तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

Comments are closed.