Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में ऑटो पर बैठने को लेकर विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से गले पर हमला करके मौत के घाट उतारने की कोशिश में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई शुरू की थी।
इसी दौरान आज जब पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक सख्श व उसके साथी कन्नौज मार्ग पर हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आरोपी के द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी जिससे आरोपी घायल हो गया। जिसका इलाज हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने घायल युवक की भी स्थिति देखने के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर उसका हाल-चाल लिया साथ ही मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया हुआ है कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न वर्ती जाए। यह पूरा मामला बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र का है।