हरदोई: सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स के सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

हरदोई लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को जिताने के लिए सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को मन्त्र दिए मंत्र।

0
33

उत्तर प्रदेश के हरदोई लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे। हरदोई लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को जिताने के लिए सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को मन्त्र दिए मंत्र।

हरदोई की स्थानीय भाषा में भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मंच से बखान किया। वही भाजपा की विदेश नीति की भी सराहना की। इतना ही नहीं पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लाने को लेकर भी उन्होंने बात कही और बीजेपी की जमकर प्रसंसा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और उनकी विशेषताओं के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। वही समाजवादी पार्टी पर सत्ता के दौरान पार्टी का झंडा लगाकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। मंच से प्रत्याशी जयप्रकाश रावत, आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया।