हरदोई जनपद में दाई के द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक पर प्रसव के दौरान बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की 24 घंटे के बाद आंखें खुली। बेनीगंज कस्बे में चल रहे अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा छापा मारने से पहले मौके से फरार हुई अवैध क्लिनिक संचालिका गोमती देवी… नोडल अधिकारी के छापा के दौरान अवैध क्लिनिक पर कार्य करने वाले कर्मचारी व संचालिका क्लीनिक को खुला छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मंगलवार को इसी केंद्र पर गैर जिम्मेदार आना तरीके से एक प्रसूता को भर्ती किया गया था जहां पर उसकी हालत बिगड़ी हुई थी। हालत बिगड़ने के बाद अवैध क्लिनिक संचाली का गोमती देवी के द्वारा पीड़िता को वहां से ले जाने के लिए परिजनों को बोला गया था इस दौरान बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग वह हरदोई पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया हुआ था। परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है। फिलहाल मौके पर अवैध क्लिनिक पर किसी की उपस्थिति स्वास्थ्य विभाग की टीम को नहीं मिली।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दाई के द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक का स्वास्थ्य विभाग में किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। विभागीय कार्रवाई अवैध क्लिनिक संचालिका गोमती देवी के खिलाफ की जा रही है साथ ही इस अवैध क्लिनिक में जिसकी भी संलिप्ता होगी उसके खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाएगी।