हरदोई: केंद्रीय विद्यालय में बिना परमिट के बसों के संचालन का मामला

आरटीओ के प्रति शिकायतकर्ता / अभिवावक में रोष- मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की।

0
18

Hardoi News: चुनाव को लेकर कार्रवाई न करने की बात कहने से आरटीओ के प्रति शिकायतकर्ता / अभिवावक में रोष- मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय विद्यालय में बिना परमिट के चल रहीं स्कूल बसें। जहाँ एआरटीओ बोले चुनाव के बाद कार्यवाही होगी।

शिकायतकर्ता ने कहा, बस संचालन के लिए मामला परिवहन विभाग और सहकारिता विभाग के बीच चल रहा लंबित फिर भी धड़ल्ले से बिना परमिट की बसें चल रही है। कोई दुर्घटना आदि होने पर बीमा आदि के लाभ से अभिभावकों/बच्चों को वंचित होना पड़ सकता है।

शिकायतकर्ता/अभिवावक गोपाल शंकर दीक्षित ने मुख्यमंत्री से प्रकरण को संज्ञान में लेने की गुहार लगाई है।