यूपी के हरदोई (Hardoi) के शाहजहांपुर मार्ग पर बाइक को टक्कर मारकर भाग रही ब्लॉक प्रमुख की फॉर्च्यूनर गाड़ी मे फंसी बाइक की टंकी फटने से दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे को देख लोग काफी घबरा गए। वही इस हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए।
शाहबाद के ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा अपनी फॉर्च्यूनर कार से शाहबाद जा रहे थे। तभी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गुलामऊ पुलिया के पास उनकी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे 2 बाइक सवार घायल हो गए।
जहाँ फॉर्च्यूनर कार का चालक कार में फंसी बाइक को लगभग 500 मीटर तक घसीटता चला गया। जिससे बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से दोनों वाहनों में आग लग गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से आग को बुझाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।