हरदोई: एंटी मलेरिया माह का जून से होगा आयोजन

0
9

यूपी के हरदोई (Hardoi) में 1 जून से 30 जून तक एंटी मलेरिया माह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को मलेरिया से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा तो वहीं अगर इससे जुड़े पेशन आते हैं तो उनका इलाज भी किया जाएगा।

1 जून से 30 जून तक चलेगा एंटी मलेरिया माह

हरदोई (Hardoi) जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार ने समस्त अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को निर्देशित किया है कि मलेरिया रोग उन्मूलन अभियान को गतिमान किये जाने के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष 01 जून से 30 जून तक एण्टी मलेरिया माह जून का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी उक्त अवधि में एण्टी मलेरिया माह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन-समुदायों को मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण के सम्बंध में जागरूकता उत्पन्न की जाये तथा रोग नियंत्रण हेतु की जा रही गतिविधियों में जन समुदायों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। मलेरिया रोग की पहचान हेतु समस्त ज्वर रोगियों का शीघ्र जांच की जाये एवं धनात्मक पाये गये पाये गये रोगियों का आमूल उपचार सुनिश्चित किया जाये। मलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु आवश्यक है कि समस्त ज्वर रोगियों की मलेरिया की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाये।