हरदोई: बीजेपी सांसद ने जीत के बाद बताया कैसे करेंगे क्षेत्र का विकास

0
15

यूपी के हरदोई (Hardoi) में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे अशोक रावत ने जीत दर्ज कर दी है। उनके द्वारा जीत दर्ज कराए जाने पर उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए हर वह काम करेंगे जिससे उनका विकास हो।

जनता ने मुझे चुना मैं जनता के लिए विकास करूंगा

हरदोई (Hardoi) जिले की मिश्रिख लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अशोक रावत ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि संडीला और माधवगंज के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करवाने और इन इलाकों का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता है।अशोक रावत ने कहा की कोशिश रहेगी कि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार इन औद्योगिक क्षेत्र में मिले। उत्तर प्रदेश के मानचित्र में आए हत्या हरण तीर्थ का कायाकल्प भी करना अशोक रावत ने अपनी प्राथमिकताओं में बताया। खेल को बढ़ावा देने के लिए अशोक रावत ने संडीला कस्बे में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जाना भी अपनी प्राथमिकताओं में से बताया है। अशोक रावत ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि हरदोई लखनऊ जनपद की सीमा पर स्वीकृत हुए टेक्सटाइल पार्क का काम जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास करेंगे। अशोक रावत ने बरसात में आने वाली बाढ़ को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए इससे निपटने को लेकर हर व्यवस्था करने की बात अपनी प्राथमिकताओं में कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन पांच सालों में अशोक रावत भी अपने क्षेत्र का कितना विकास कार्य कर पाते हैं या दावे सिर्फ दावो में ही रह जाएँगे।