उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) की सांडी कोतवाली के बाहर परिजनों ने रोड पर शव रख कर जमकर हंगामा किया। कुछ दिन पूर्व दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान कानपुर के हेलैट अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद गुस्सा हुए परिजनों ने थाने के बाहर शव रख कर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हरदोई सांडी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत करवाया और उसके बाद जाम को खुलवाया। हरदोई (Hardoi) एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई जनपद (Hardoi) की अंटवा ग्राम सभा में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया था। घायल युवक को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहाँ युवक की हालात को गंभीर देखते हुए परिजनों ने कानपुर हैलेट अस्पताल में उसको भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने सांडी कोतवाली के बाहर शव रखकर रोड को जाम कर दिया। परिजनो ने आरोपियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करने की मांग करते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने परिजनों को समझा कर जाम को खुलवाया तथा मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
एडिशनल एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम विधि कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।