हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 885 जोड़ो ने थामा एक-दूजे का हाथ

हरदोई जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहाँ तमाम अतिथिगण मौजूद रहे।

0
43

हरदोई जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 885 हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादियां संपन्न करवाई गई है। इस समारोह के दौरान 37 मुस्लिम नव विवाहित जोड़ों का सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया गया है। जनपद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रहा है और सरकार की तमाम योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने नववाहित जोड़ों को उनके परिवार के साथ शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस घर के युवक -युवतियां 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। वह अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें।

Chief Minister's mass marriage scheme

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मुख्य अतिथि के रूप में नितिन अग्रवाल के साथ जयप्रकाश रावत, प्रेमवती, जिला अधिकारी हरदोई, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी सभी लोग CSN पीजी कॉलेज में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित विशाल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर मौजूद रहे।