UP: हरदोई (Hardoi) जनपद में सीएम योगी के सपनों को साकार करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन जमीनी स्तर पर कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, हम उन योजनाओं को हर संभव सभी वर्ग के लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। योजनाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित नजर नहीं आ रहा। समय-समय पर जो सरकार की योजनाएं चलाई जाती हैं, उन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को उसका सीधा लाभ मिल रहा है। सुशील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कल्याण विभाग के तहत 64000 निराश्रित महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिला हुआ है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विभाग के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुमंगला योजना तथा मुख्यमंत्री की जो भी तमाम योजनाएं हैं, उन योजनाओं का जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आपको बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर हरदोई (Hardoi) जिला प्रशासन पूरी तरीके से कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है।