हरदोई: मौरग लदे डंपर के गुजरने से ढहा 50 साल पुराना पुल

0
60

उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi) की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के गनीपुर गांव में गहा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा मौरग लदे डंपर के गुजरने के दौरान ढह गया। हादसे में डंपर के चालक व क्लीनर बाल बाल बच गए। पुल 50 वर्ष पुराना था, जिसके जर्जर होने की कई शिकायतें ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को की जा चुकी थी, पर प्रशासनिक उदासीनता के चलते ना तो इस पुल की मरम्मत कराई जा सकी और ना ही आवागमन बंद किया गया।

आपको बता दें कि मौरग लदा डंपर गनीपुर आ रहा था। जैसे ही वह गहा नदी पर बने पुल पर चढ़ा वैसे ही डंपर का पिछला हिस्सा पुल के अंदर घुस गया। चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। हादसा होते ही ग्रामीण राहत बचाव के लिये दौड़ पड़े लेकिन चालक परिचालक पहले ही कूद चुके थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी पुराना होने के चलते काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी। यहीं नहीं कुछ अखबारों व न्यूज चैनल ने भी जर्जर पुल की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे नजरअंदाज किया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गयी।