कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्य्ता समाप्त होने के बाद राजनितिक गलियों का माहौल काफी गरमाया हुआ है। इसी बीच कई विपक्षी नेताओ ने उनका समर्थन भी किया है लेकिन वही कुछ नेताओ ने उनपर तंज भी कसा है। जहाँ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने आज लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर व्यंग किया है।
आप घोड़ों की दौड़ के लिए गधा ला रहे हैं: Hardeep Singh
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कांग्रेस को औचित्य, स्वीकार्य राजनीतिक प्रवचन और कानूनी व्यवस्था के आधार पर “कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण” करने की सलाह दी। हरदीप सिंह ने ‘सावरकर नहीं’ टिप्पणी को लेकर भी राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मंत्री हरदीप सिंह यह बोलते हुए नज़र आये है कि, “आप सावरकरजी जैसे लोगों के योगदान को जानते हैं? जैसा कि मैंने कहा, आप घोड़ों की दौड़ के लिए गधा ला रहे हैं?”
उनका फैसला एक दिन जनता जरूर करेगी: हरदीप सिंह
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने आगे कहा कि, “राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर का अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में क्या योगदान रहा? यह ठीक उसी तरह है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो। उनका फैसला एक दिन जनता जरूर करेगी, अभी उनको अदालत ने प्रक्रिया का पालन करते हुए सजा दी है, इसलिए उनको कानून और संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए।”
बता दे कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दलों ने मिलकर एक साथ प्रदर्शन किया है। जिसमे कांग्रेस विरोध प्रदर्शन में करीब 17 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया है।