हापुड़: चलती बाइक में लगी आग तो बाइक सवारों ने कूदकर बचाई जान

0
37

यूपी के हापुड़ (Hapur) में अचानक से चलती बाइक में आग लग गई। आग लग जाने के बाद बाइक पर सवार लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने जैसे तैसे से कूद कर अपनी जान बचाई। जब बाइक में आग लगने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने आग पर काबू पाया।

रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे लोग

हापुड़ (Hapur) जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले दो शख्स बुलेट बाइक पर सवार होकर जनपद गाजियाबाद से अपने रिस्तेदार के घर से होकर घर आ रहे थे।जैसे ही बाइक दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 के पास गांव चितोली अंडरपास के पास पहुंची , तभी अचानक बाइक में आग लग गई. आग लगते ही बाइक सवारो ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते सड़क पर बाइक धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें सरकारी गाड़ी में पानी से भरे मयूर जगो से आग को बुझाया गया। थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता नें बताया कि,हाइवे पर बाईक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी सूचना पर थाना पुलिस को भेजा गया था। पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। शॉर्ट सर्किट की वजह से बाईक में आग लगी थी। वही किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।