हापुड़: बियर की दुकान से चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

0
16

यूपी के हापुड़ (Hapur) में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने बियर की दुकान से चोरी करने के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चोरी की घटना में शामिल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कानून नहीं करवाई की।

दुकान में रखें रुपए को चोरों ने किया था पार

हापुड़ (Hapur) जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक बीयर शॉप के सेल्समेन की चाभी चोरी कर दुकान में रखे गल्ले से लाखों रूपये की नकदी चुराकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की है।पुलिस नें बताया कि जनपद अमरोहा के संदीप रस्तोगी की छिजारसी रेलवे फाटक के पास बीयर की शॉप है। शॉप पर अमरोहा का रिंकू बतौर सेल्स मैन की नौकरी करता है, और वहीं दुकान मालिक के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता है। शुक्रवार की रात सैल्स मैन दुकान बंद कर कमरे पर जाकर सो गया।इसी दौरान किसी ने कमरे से चाबी चोरी कर दुकान में रखे एक लाख 18 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। यह सारा मामला दुकान के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।ज़ब सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा था तो घटना की जानकारी नौकर नें फोन पर मुझे दी।जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस नें सीसीटीवी फुटेज को कब्जे लेकर चोर की तलाश में जुट गईं थी। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में बीयर की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की मदद से ग्राम छिजारसी के आरोपी अक्षय उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से 48 हजार 800 रुपये की नकदी बरामद की गईं है।पुलिस नें आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here