हापुड एसपी अभिषेक वर्मा भूले अपने पद की मर्यादा

0
136
HAPUR

Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले से एक घटना सामने आयी है, जहाँ एसपी ने परेड के दौरान दारोग़ा को गंदी गंदी गालियां दी है। गाली सुनकर दारोग़ा विजय राठी भी आगबबूला हो गये। दारोग़ा ने भी गुस्से में एसपी के साथ अभद्रता की व उन्हें गालियां दी।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला हापुड़ (Hapur) रिजर्व पुलिस लाइन का है, जहाँ आज सुबह शुक्रवार की परेड आयोजित की गयी थी। जिसमे पहले से ही निलंबित दरोगा विजय राठी भी उपस्थित थे। डीएसपी पुलिस लाइन आशुतोष शिवम ने बताया कि परेड के दौरान एसपी और दरोगा के बीच गाली गलोच की गयी और नौबत मारपीट तक पहुँच गयी। परेड में मौजूद प्रतिसार निरीक्षक महोदय ने जब हस्तछेप किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गयी।

गौरतलब है कि विवेचना में लापरवाही के कारण एसपी ने दारोग़ा को करीब 15 दिन पूर्व सस्पेंड किया था। कल ही आरोपी दरोगा का सीतापुर जिले में ट्रांसफर हुआ है। एसपी ने दारोग़ा को हवालात में बन्द करा दिया है। कोतवाली में आरोपी दरोगा पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आर आई द्वारा ipc की धारा 353,332,186,504,506 व 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी दरोगा को नोटिस तमिल करा कर छोड़ा।

वही आरोपी दरोगा के परिजनो ने हापुड एसपी पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोपी दरोगा के पिता परविंदर राठी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने के बाद उनकी शिकायत पर दरोगा को निलंबित किया गया था।