हापुड़: एसओजी पुलिस टीम ने किया लूट का खुलासा

0
46

Hapur: जनपद हापुड़ (Hapur) की थाना बाबूगढ़ जनपदीय एसओजी की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 दिन पूर्व हुई लूट की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक लूट की घटना करने वाले दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक पिस्टल एक तमंचा व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मुदाफरा चौकी क्षेत्र के हापुड किठौर रोड पर एलाइंस कंपनी में काम करके लौट रहे कंपनी के ऑपरेटर से इन बदमाशों ने अवैध हथियारों के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी की टीम इस घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थी, जिसमें पुलिस ने महज 4 दिन में ही इस बाइक लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शुभम उर्फ गोलू, अभिनव उर्फ यश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस सहित लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। साथ ही पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर इनके और भी आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।