हापुड़: जमीनी विवाद को लेकर शूटरो ने चलाई थी गोली पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

0
13

यूपी की हापुड़ (Hapur) पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर शूटरो के द्वारा चलाई गई गोली के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

जमीनी विवाद को लेकर शूटरो को दी गई थी सुपारी

हापुड़ (Hapur) जिले में चार दिन पूर्व बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैना में खेत से लौट रहे व्यक्ति की पीठ पर गोली मारने की घटना का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो शूटरो सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जमीनी विवाद को लेकर 50 हजार रुपये में व्यक्ति को डराने की सुपारी दी गई थी। बदमाशों के फरार होने के लिए वाहन भी मुहैया कराए गए थे। गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचे, दो कारतूस, एक खोखा, एक बाइक, एक कार व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने मामले के बारे में दी जानकारी

एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई की शाम थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गांव भैना का संजीव बाइक पर सवार होकर अपने साथी मुकेश के साथ गांव जखैड़ा में खेत पर गया हुआ था। वहां से वापस लौटते वक्त गांव की बाहर की तरफ पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने संजीव पर तमंचे से गोली चला दी। पीठ में गोली लगने से संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से उसे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। मामले का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया था।