हापुड़: मतगणना को लेकर रूट को किया गया डायवर्ट

0
9

देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है। जिसको लेकर हापुड़ (Hapur) में जिला प्रशासन ने रूट को डाइवर्ट कर दिया है। जिसकी वजह से मतगणना में किसी भी तरीके की परेशानी ना हो और लोग आरामदायक वाहनों से सफर कर सके।

हापुड़ (Hapur) जिले में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग आज नवीन मंडल परिसर में हों रही है। मतगणना के दौरान परिसर के अंदर और बाहर भीड़ न हो इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। मतगणना के दिन प्रत्याशी, मतगणना एजेंट और कर्मचारियों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। एसपी नें मंडी समिति की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के निर्देश दिए है। 

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में दी जानकारी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना की जाएगी। जिसमें पहला क्षेत्र आईसोलेशन होगा। जिसमें मतगणना कक्ष आएंगे। यहां हर टेबल पर एक-एक पुलिस कर्मी तैनात रहेगा।इसके बाद इनडोर कार्डन होगा। इसमें मतगणना स्थल के बाहर का क्षेत्र रहेगा। इस क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, पीएसी जवान और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। यहां पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा नवीन मंडी समिति के आसपास के इलाके को आउटर कार्डन में रखा गया है। यहां पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।मतगणना स्थल के आसपास, मंडी गेट और आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक कंपनी पीएसी, दो प्लाटून, एक कपंनी पैरा मिलिट्री फोर्स की रहेगी। इसके अलावा थाना प्रभारी, दरोगा और सिपाही तैनात रहेंगे। सुबह छह बजे से चार बजे तक पहली शिफ्ट रहेगी जबकि दूसरी दो बजे से तैनात की जाएगी।